
छतरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में फाइनल परेड रिहर्सल आयोजित की गई। कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन ने परेड का निरीक्षण किया।
रिहर्सल में ध्वजारोहण और राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरुआत हुई। पुलिस प्लाटून का निरीक्षण और हर्ष फायरिंग की गई। पुलिस बैंड प्लाटून ने प्रदर्शन किया। मल्टी स्क्रीनिंग के माध्यम से भोपाल परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। एसपी ने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए।
एनसीसी और महिला शौर्य दल ने लिया भाग
परेड का नेतृत्व डीएसपी हर्ष राठौर ने किया। महिला टीआई निरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव सेकंड इन कमांड रहीं। रिहर्सल में जिला पुलिस बल छतरपुर, विशेष सशस्त्र बल, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, एनसीसी और महिला शौर्य दल ने भाग लिया।
ये अधिकारी उपस्थित रहे-
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी और रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।