
स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में फेमस अमेरिकन लग्जरी कार ब्रांड जीएमसी की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कार हमर ईवी आज इंदौर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। दरअसल, 4 करोड़ की हमर ईवी को कंपनी ने इंदौर में डेमो के लिए भेजा है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। बताया जा रहा है कि डेमो के लिए आई इस कार को खरीदने के लिए इंदौर के 2-3 उद्योगपतियों ने अपनी इच्छा जाहिर की है। इस कार को इंदौर में प्रीमियम कार लाउंज ने शोकेस किया है।
प्रीमियम कार लाउंज के सागर तोलनी ने बताया कि
भारत में जीएमसी की इस आइकॉनिक एसयूवी को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन फ्राइडे नाइट्स कार जैसे कुछ प्राइवेट एक्सपोर्टर द्वारा इसे भारत मंगाकर बेचा जाता है। अमेरिकी कंपनी जीएमसी ने साल 2021 में हमर ईवी का एसयूवी मॉडल लांच किया था। हमर ईवी के एसयूवी मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 4.5 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
भारत आई हमर EV में कंपनी ने किए कई बदलाव
कंपनी ने इंदौर लाई गई हमर EV में कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसमें एक अलग ड्राइविंग मोड ‘क्रैब मोड’ दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। चारों ओर 18 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।
एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी और अच्छी रेंज
जीएमसी हमर ईवी को जनरल मोटर्स के नए Ultium बैटरी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा गया है, जो हाई एनर्जी डेंसिटी और फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से लैस है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। यह 800V DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इससे 150 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है।
3 इलेक्ट्रिक मोटर
जीएमसी हमर ईवी की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 3 इलेक्ट्रिक मोटर तक (टॉप वेरिएंट में) देखने को मिलता है, जो कि 830 हॉर्सपावर तक की पावर पैदा करता है। इसमें लगभग 15,591 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क मिलता है, जो इसे किसी भी इलाके में आसानी से चढ़ने की शक्ति देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारी और विशाल होने के बाद भी लॉन्च कंट्रोल मोड का उपयोग करके इसे सिर्फ 3 से 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।
तिरछी भी चल लेती है यह ईवी
आपको जानकर हैरानी होगी कि जीएमसी हमर ईवी में क्रैबवॉक नाम का एक खास फीचर है, जो 4-व्हील स्टीयरिंग का इस्तेमाल करके वाहन को तिरछा चला सकता है। इससे नैरो ऑफ-रोड कंडीशन में भी गाड़ी आराम से निकल जाती है। इसके एक्सट्रैक्ट मोड में एयर राइड अडैप्टिव सस्पेंशन का उपयोग करके यह कार की ग्राउंड क्लियरेंस को लगभग 6 इंच तक बढ़ा सकता है और यह लगभग 810 मिमी गहरे पानी को पार कर जाती है।
मॉड्यूलर स्काई पैनल के साथ इनफिनिटी रूफ
जीएमसी हमर ईवी में अल्ट्राविजन फीचर है, जिसमें अंडरबॉडी कैमरे समेत 18 कैमरे हैं। इसमें अंडरबॉडी आर्मर भी है, जो बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की सुरक्षा करता है। इसमें 35-इंच के टायर दिए गए हैं। मॉड्यूलर स्काई पैनल के साथ इनफिनिटी रूफ, 12.3-इंच का ड्राइवर इन्फॉर्मेशन सेंटर डिस्प्ले और 13.4-इंच का कलर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, बोस का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्पेशियस केबिन और ADAS के काफी सारे सेफ्टी फीचर्स हैं।
बटन दबाते ही बढ़ जाता है ग्राउंड क्लीयरेंस
यह कार सुपर फीचर्स से लैस है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 10.2 इंच है, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 6 इंच बढ़कर 16 इंच हो जाता है। यह एक्सट्रैक्ट मोड में 32 इंच गहरे पानी में भी चल सकती हैं। 16 इंच का ग्राउंड क्लीयरेंस हमर ईवी को विभिन्न प्रकार की ऑफ-रोड स्थितियों से निपटने में मदद करता है, जिसमें चट्टानों, गड्ढों और अन्य बाधाओं को पार करना शामिल है।