
सिहोरा के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से साढ़े 14 किलो सोना और 5 लाख रुपए नगद की लूट करने वाले लटेरों के मामले में जबलपुर पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने मझौली थाना के इंद्राना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। साथ ही उसके घर से पुलिस ने एक बाइक और कुछ सामान भी बरामद किया है।
पुलिस इस पूरी कार्रवाई को लेकर अभी भी कुछ नहीं बोल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जितेंद्र झारिया उर्फ मुल्ला जी को पकड़ कर ले गई है। उसे अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। चार से पांच युवकों ने जितेंद्र के घर एक कमरा किराए से लिया था। करीब 10 दिन से इंद्राना गांव में रह रहे ये लोग बाइक पर सवार होकर रोजाना जितेंद्र के घर आते थे और सुबह होते ही चले जाते थे।
कुछ ग्रामीणों ने जब पूछा कि आप लोग कौन हो और क्या काम करते हो, तो उन्होंने कहा कि बैंक से लोन दिलाने का काम करते हैं। बुधवार को जबलपुर पुलिस की टीम जितेंद्र झारिया के घर पहुंची और उस कमरे की तलाशी ली, जिसे युवकों ने किराए से लिया था। पुलिस को वहां से एक बाइक और कुछ सामान मिला है। पुलिस को कुछ सोना मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
बड़ी संख्या में गांव पहुंची पुलिस
बड़ी संख्या में पुलिस बुधवार को इंद्राना गांव पहुंची। बल सीधे जितेंद्र झारिया के घर पहुंचा और जितेंद्र को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घर की तलाशी शुरू हुई। ग्रामीण प्रदीप बर्मन ने बताया कि मंगलवार से पुलिस लगातार गांव के चक्कर काट रही थी। बुधवार दोपहर पुलिस फिर से गांव आई। प्रदीप ने बताया कि जितेंद्र झारिया ने अपने घर का एक कमरा कुछ लड़कों को किराए से दिया था। जितेंद्र किराने की दुकान का संचालन करता है।
हमेशा हेलमेट पहनकर रखते थे युवक
ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि गांव में चार से पांच लड़के 10-12 दिन से रह रहे थे। वे पूरे समय हेलमेट पहनकर रखते थे। वे देर रात घर आते और सुबह 7 बजे बाइक से चले जाते थे। हाव-भाव से वे पढ़े लिखे और काम करने वाले लगते थे। गले में कुछ आईकार्ड भी पहना करते थे, उसमें लिखा क्या था, यह नहीं पता। हमारी कभी भी उनसे बात नहीं हुई थी। अशोक ने बताया कि बिना नंबर की बाइक को पुलिस अपने साथ ले गई है।