
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार सुबह वार्ड से एक महिला नवजात बच्चा चोरी कर ले गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीएमसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में एक महिला लाल रंग की साड़ी में बच्चे को ले जाते हुए नजर आई। जिसके आधार पर छानबीन में बच्चे की लोकेशन कर्रापुर में मिली, जहां से पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
मां वार्ड में, परिवार बाहर था
भोपाल रोड निवासी सोमती पति श्रीराम आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने 8 अगस्त को बीएमसी में भर्ती कराया था। शनिवार को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। गुरुवार सुबह परिवार के लोग वार्ड से बाहर थे, तभी एक महिला अंदर आई और बच्चे को लेकर भाग गई। पलंग पर बच्चा न मिलने पर सोमती ने परिवार से पूछा, लेकिन किसी के पास नहीं था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का आरोप- स्टाफ ने कहा कुछ नहीं हुआ
प्रसूता के ससुर सुंदर आदिवासी ने बताया, “भनेज बहू सोमती का बच्चा चोरी हुआ है। हम लोग बाहर बैठे थे। वार्ड में जाने नहीं देते थे। बच्चा चोरी होने पर अंदर जाकर पूछा तो स्टाफ ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है, हम देख रहे हैं। बाद में पता चला कि बच्चा कर्रापुर में मिला है।”
वीडियो बनाने पर मारपीट का आरोप
अनिल खटीक ने बताया, “मैं अस्पताल गया था। तभी बच्चा गायब होने की बात हो रही थी। मैंने पूछा कि बच्चा कहां है तो स्टाफ ने मेरे साथ मारपीट की और बाहर भगा दिया। बोले, यहां वीडियो नहीं बना सकते।”
3 घंटे में बच्चे को बस से बरामद किया
घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग कराई गई। यात्री बसों की चेकिंग की गई। इसी दौरान मकरोनिया में पता चला कि महिला नवजात बच्चे को लेकर बंडा की ओर बस से गई है। सूचना मिलते ही पुलिस सागर, बंडा और कर्रापुर चौकी पुलिस ने संबंधित बस का पीछा किया। कर्रापुर के पास पुलिस ने बस से बच्चे को बरामद कर लिया। वहीं महिला को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। 3 घंटे की छानबीन के बाद बच्चे को तलाश लिया गया।
एसएनसीयू में बच्चे को भर्ती कराया
नवजात को पुलिस और डॉक्टर्स की टीम बीएमसी लेकर पहुंची। जहां उसकी मां से मुलाकात कराई। जिसके बाद बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। निगरानी के लिए एसएनसीयू में रखवाया है।
जांच कमेटी गठित की, गार्ड होंगे निलंबित
बीएमसी के डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि बच्चा चोरी होने की सूचना मिलते ही बीएमसी प्रबंधन और पुलिस विभाग उसकी तलाश में लगा। बच्चे को सुरक्षित तलाश लिया। मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को 15 दिन के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

