
दमोह में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार सुबह पुलिस विभाग ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस दौरान रैली में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर शामिल हुए।
कलेक्टर-एसपी भी हुए शामिल
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की अगुआई की। कलेक्टर सुधीर कोचर भी उनके साथ मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंद्र सिंह परमार खुली जीप में रैली में शामिल हुए।
शहर के प्रमुख चौराहों से निकली इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं भी साइकिल पर सवार होकर शामिल हुए। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा का समापन स्थानीय तहसील मैदान में किया गया।


