
रीवा में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा चलती बाइक पर किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक सीधी-रीवा हाईवे, मोहनिया टनल और गुढ़ रोड सहित कई स्थानों पर बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टंट करने वाले युवक का नाम सचिन है, जिसने यह सभी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं। इन वीडियो में वह कभी चलती बाइक पर खड़ा होकर, तो कभी आगे का टायर उठाकर स्टंट करता नजर आ रहा है। एक वीडियो में वह बाइक पर खड़े होकर पुलिसकर्मी के पास से भी गुजरता है, लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।
सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
लोगों ने बताया कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है युवक ने कोई सेफ्टी गियर नहीं पहना है। यह स्टंट न केवल खुद उसके लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा खतरा बन सकते हैं।
वायरल होने की होड़ में जान से खिलवाड़
लोगों ने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कई युवा कुछ सेकेंड के लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए ऐसे खतरनाक कारनामे कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्टंटबाजी से दुर्घटना का खतरा हर वक्त बना रहता है और पुलिस की चुप्पी इस लापरवाही को बढ़ावा दे रही है।
अब तक इस वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों पर तत्काल सख्त कदम उठाना जरूरी है, ताकि अन्य युवा ऐसी लापरवाह और जानलेवा हरकतों से बचें।