
सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में स्थित यस बैंक शाखा में बुधवार रात चोरों ने सेंध लगाई। बदमाशों ने बैंक की शटर पर लगे ताले और सेंट्रल लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने ड्रॉर और अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी की तलाश की, लेकिन पैसे नहीं मिले।
पैसे न मिलने पर चोरों ने सब्बल की मदद से बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सके। नाकाम होने पर आरोपी बैंक से भाग गए। गुरुवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ।
पुलिस और एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने वारदातस्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।
सीसीटीवी में 5 संदिग्ध कैद, तलाश जारी
बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर 5 संदिग्ध वारदात में शामिल नजर आए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।