
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पडरा मोहल्ले में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर
जानकारी के अनुसार, सूरज यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घायल सूरज को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हमले के पीछे पुरानी रंजिश
परिजनों ने ओमकार लवी, अमित पादरा, वेद और लकी साकेत पर हमले का आरोप लगाया है। बताया गया कि इन युवकों के बीच पहले मित्रता थी, लेकिन किसी बात को लेकर आपसी रंजिश हो गई थी, जो अब खूनी संघर्ष में बदल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।