
सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भूतेश्वर मंदिर के पास नल फिटिंग का काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय सागर गोस्वामी, निवासी बाइसा मोहल्ला, आशीष गुप्ता के घर नल फिटिंग कर रहा था। वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
करंट लगते ही युवक नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मोतीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
परिवार ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की
मृतक के परिजनों ने घटनाक्रम की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। मामले में कारणों की जांच की जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।