
दमोह के जबेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सगोड़ी के करौंदी मानगढ़ गांव में शुक्रवार रात से दर्जनों लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। अब तक 18 ग्रामीणों को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
बीमारी से दहशत में गांव
गांव में एक साथ कई लोगों के बीमार पड़ने से अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हैजा हो सकता है। बारिश के कारण दूषित पानी पीने से बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।
सरकारी इंतजाम पर सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी वाहन समय पर नहीं पहुंच रहे। ऐसे में गंभीर स्थिति होने पर परिजन और गांव वाले अपने निजी वाहनों से मरीजों को अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर रवि यादव मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेश अठ्या ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग और जनपद की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी मरीजों का इलाज जारी है। स्थिति नियंत्रण में है।
सेप्टिक टैंक के पास के ट्यूबवेल के दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग
जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल ने बताया कि जब लोगों के बीमार होने की खबर उन्हें मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद बीएमओ डीके राय टीम के साथ पहुंचे और लोगों का चेकअप किया। सुबह से केवल चार पांच लोगों को ही उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी जिन्हें गांव में ही इलाज दिया गया है और उनकी हालत सामान्य है।
जानकारी लेने पर पता चला कि गांव में एक व्यक्ति का ट्यूबवेल है जो कि उसके सेप्टिक टैंक के करीब है और गांव में जितने लोग बीमार हुए हैं वह सब उसी ट्यूबवेल का पानी पी रहे थे। ट्यूबवेल के पानी से बदबू आ रही थी इसलिए ट्यूबवेल को बंद कर दिया गया है। अब उसका पानी किसी भी तरह के उपयोग में नहीं लिया जाएगा।
