
रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र के पडरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और महिलाओं ने भी हाथापाई में हिस्सा लिया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें आधा दर्जन लोग एक-दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं।
पुरानी रंजिश में भड़का विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि विवाद शुक्ला और मांझी परिवार के बीच हुआ। दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर शुक्रवार देर शाम बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
महिलाओं ने भी उठाई लाठियां
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर मारपीट में शामिल थीं। एक समय तो दोनों ओर से जमकर लाठियां बरसीं। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो मामला किसी तरह शांत हो सका।
पुलिस ने दर्ज की काउंटर FIR
चाकघाट थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद करने वाले वेद प्रकाश मांझी और सुरेश शुक्ला समेत दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।