
जबलपुर हॉस्पिटल में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे जनरेटर कक्ष में आग लग गई। इस दौरान पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग और धुएं की लपटें देखकर मरीज और उनके परिजन घबरा गए। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की सूझबूझ और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।
फायरमैन राजेश जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही तुरंत 3 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जनरेटर ओवरहीट होने के कारण उसमें से अचानक धुआं और आग की लपटें निकलने लगी थीं।
दमकल विभाग की टीम ने बिना देरी किए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद, दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल
अस्पताल के कर्मचारियों और दमकल विभाग के जवानों की मुस्तैदी की वजह से आग ज्यादा नहीं फैली। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी तरफ से सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया।