
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिज्ञासा आयाम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोनल कॉन्फ्रेंस और स्टेट आरोग्य फेयर का आज जबलपुर में शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सीएमआई के अध्यक्ष बीएल मेहरा और मध्य प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु अशोक खंडेलवाल ने किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एबीवीपी ने जिज्ञासा मंच के माध्यम से आयुष क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने इस आयोजन को एक ‘आरोग्य कुंभ’ बताते हुए विद्यार्थी परिषद की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण में हमारे प्राचीन ज्ञान और ऋषियों के योगदान को संकलित करने में यह महत्वपूर्ण कदम है।
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘लर्न एंड प्रैक्टिस आयुष’ के उद्देश्य को सार्थक करने का एक प्रयास है। इस कॉन्फ्रेंस और आरोग्य मेले में 1500 से अधिक प्रतिनिधि अलग-अलग राज्यों से शामिल हो रहे हैं। तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न विषयों पर चर्चा और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन 20 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान आम जनता को राज्य आरोग्य मेले में भी नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ मिल सकता है। कार्यक्रम में पद्मश्री वेद वालिद प्रकाश जैसे कैंसर स्पेशलिस्ट, प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ तपन कुमार और डॉ. राजेश टक्कर जैसे कई वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।