
खुरई के सागर नाका चौराहा के पास स्थित एक मकान में सोमवार को चोरी की वारदात हो गई। पोस्टमैन बैनी प्रसाद चौधरी के परिवार के बीना जाने के दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर में सेंध लगा दी। चोर एग्जॉस्ट फैन तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी व पेटी से सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी कर ले गए।
एग्जॉस्ट फैन तोड़कर घर में घूसे
चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब चौधरी परिवार बीना में एक बीमार परिजन को देखने अस्पताल गया था। घर की मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को चोरों ने नहीं तोड़ा, बल्कि उन्होंने रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर एक होल बनाया और उसी रास्ते से घर में घुसे।
घर लौटे तो सामान बिखरा मिला, गहने और नकदी गायब
बैनी प्रसाद की पत्नी विशाखा चौधरी ने बताया कि उनके पिताजी बीमार थे और बीना अस्पताल में भर्ती थे। वे परिवार के साथ बीना गई थीं और रात वहीं रुक गईं। सुबह जब परिवार घर लौटा, तो उन्होंने सामान्य रूप से ताला खोला और अंदर जाकर रोजमर्रा के काम करने लगे। लेकिन जब वे कमरे में पहुंचीं तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर देखा कि अलमारी में रखे गहने और नकद गायब थे।
पड़ोसी की छत से आने की आशंका
विशाखा ने बताया कि घर के बाजू में ही एक पड़ोसी की छत है, जहां जाने के लिए सीढ़ियों पर कोई गेट नहीं लगा है। उनकी और पड़ोसी की छत आपस में जुड़ी हुई है। संभावना है कि चोर पड़ोसी की छत से होकर उनके घर में घुसे।
उन्होंने बताया कि बदमाश उनके घर से सोने का हार, चार अंगूठियां, बेंदी, चांदी की पायल, करधौनी और नकदी समेत लाखाें रुपए का सामान ले गए।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
