
पन्ना जिले में धान की फसल के लिए यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। सोमवार को खाद्य गोदाम में सुबह 6 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा होने लगी। गोदाम 10:30 बजे खुला और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया।
जिले में अच्छी बारिश के कारण इस बार किसानों ने बड़े पैमाने पर धान की बुआई की है। पन्ना, देवेंद्रनगर, अमानगंज और सिमरिया में धान की खेती अधिक की गई है।
विपणन संघ और एमपी एग्रो में यूरिया की कीमत 266.50 रुपए प्रति बोरी है। लेकिन गांवों में निजी दुकानदार और बिचौलिए इसे 400 से 600 रुपए प्रति बोरी तक में बेच रहे हैं।
किसानों का कहना है कि जिला मुख्यालय से खाद लेना महंगा पड़ रहा है। उन्हें गांव से किराए का वाहन लेकर आना पड़ता है। कई किसान तीन दिनों से लगातार आ रहे हैं। टोकन लेने और खाद मिलने की प्रक्रिया में 2-3 दिन लग जाते हैं।
विपणन अधिकारी एसएल ध्रुव के अनुसार, जिले में सतना रैक से खाद पहुंच चुकी है। सोसाइटी, डबल लॉक और एमपी एग्री में कुल 11 हजार मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है। सोमवार को 350 टोकन बांटे गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शाम तक गोदाम पहुंचे सभी किसानों को खाद दी जाएगी।
