
दमोह जिले के सेमरा लोधी गांव में मंगलवार को 26 वर्षीय युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान लखन अहिरवार के रूप में हुई है। मृतक की मां ममता के अनुसार, लखन 3 अगस्त की दोपहर 2 बजे घर से निकला था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने राकेश लोधी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 18 अगस्त को एक पुराने मामले में लखन की कोर्ट में गवाही थी। करीब एक साल पहले लखन के पिता जमना की हत्या गांव के कुछ लोगों ने पत्थर पटककर कर दी थी। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। संजय चौराहे पर जाम लगा दिया। एसडीओपी प्रिया सिंधी और पथरिया आईटीआई अमित मिश्रा के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान कुछ परिजनों ने थाना के एएसआई इंद्राज सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की।
मृतक का शव कई दिन पुराना होने के कारण फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है। पुलिस ने मोबाइल, घड़ी और कपड़ों से मृतक की पहचान की है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
