
रीवा के रिफ्यूजी कॉलोनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक को राशन चोरी करते हुए और प्राइवेट गाड़ी में लोड करते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने जब उसे मुंह खोलकर चेहरा दिखाने के लिए कहा तो वह मौके से भाग गया।
राशन चोरी का तरीका
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटेदार द्वारा राशन चोरी कर मंडी में बेचा जा रहा है। आरोप है कि पिछले ढाई माह से लगातार राशन चोरी की जा रही है। जब भी लोग राशन लेने आते, कोटेदार उन्हें राशन खत्म होने की बात कह देता है।
रंगे हाथों पकड़ा और वीडियो भी बनाया
स्थानीय आदर्श शर्मा ने बताया, “आम जनता को राशन देने की जगह उसकी बिक्री की जा रही है। हमने रंगे हाथों पकड़ा और उसका वीडियो भी बना लिया। लगातार राशन चोरी छिपे गल्ला मंडी में बेचा जा रहा है।”
मिल के बगल वाली दुकान में बेचा जा रहा
आदर्श शर्मा ने आगे कहा कि जिस मकान में यह उचित मूल्य की दुकान है, वह भी मामले में सहभागी है और गलती पर पर्दा डालने का काम करता है। काफी समय से राशन इसी जगह से चोरी कर मिल के बगल वाली दुकान में बेचा जा रहा है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि जब वे राशन लेने जाते हैं तो उन्हें राशन खत्म होने की या कोई और बहाना बताया जाता है। युवक से चेहरा दिखाने की बात कही गई तो वह भाग गया।

