
रीवा में लगातार समितियों से खाद की किल्लत को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद एक तरफ कलेक्टर ने किसानों को तय रेट पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए आज से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने खाद की कालाबाजारी करने और चोरी छिपे खाद बेचने के आरोप लगाए हैं। मामला उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब मंगलवार को एक साथ कई समितियों से खाद की किल्लत की खबर सामने आई।
मंगलवार को जवा,गुढ़,सेमरिया, करहिया समेत कई जगहों पर खाद की समस्या बनने और सैकड़ों किसानों की भीड़ इकट्ठा होने की बातें निकलकर सामने आईं।
हालांकि इस स्थिति से बचने के लिए कलेक्टर ने हर समिति पर बुधवार से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जबकि किसान नेता,समाजसेवी और किसानों का कहना है कि किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी पदमदीप शुक्ल ने कहा कि किसानों की स्थिति तो किसान ही जानते हैं। कागजों में तो हर किसान को खाद मिल रही है। लेकिन स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि एक तरफ गुपचुप तरीके से खाद बेची जा रही है। वहीं दूसरी तरफ किसान परेशान हैं।
500 रुपए में खाद बेची जा रही
किसान पद्मेश चतुर्वेदी ने कहा कि 500 रुपए में खाद बेची जा रही है। वह भी चोरी छिपे बेची जा रही है। लेकिन अगर कोई किसान ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए तैयार नहीं होता तो कह दिया जाता है कि खाद खत्म हो गई।
48-48 घंटे किसान लाइन में लगे- कांग्रेस प्रवक्ता
वहीं पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि रीवा के सभी सोसाइटी में खाद की कालाबाजारी धड्डले से हो रही है। किसान जिन्हें हम अन्नदाता कहते हैं उन्हें लाठी से मरवा रहे हैं। 48-48 घंटे किसान लाइन में लगे हैं और इनके कागज के आंकड़े यह कह रहे हैं कि सब गुलाबी है। भ्रष्टाचार में किसानों की सुध तक नहीं ली जा रही है। खाद की कालाबाजारी कर करोड़ों के वारे न्यारे किए जा चुके हैं।
पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश- कलेक्टर
उधर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मार्फेड के वितरण केन्द्रों में आगामी तीन दिनों में उपलब्ध होने वाले उर्वरक के विक्रय के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और खाद वितरण केन्द्रों में छाया, पानी के साथ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश बैठक के दौरान दिए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि खाद वितरण की निगरानी के लिए एक केन्द्र में छ: अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं जो पूरे समय तक उपस्थित रहकर सुविधाजनक ढंग से निर्धारित दर पर किसानों को खाद का वितरण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इन केंद्रों में होगा खाद का वितरण
उधर पूरे मामले में बताया गया कि आज से सिरमौर तहसील के किसान कृषि एवं बीज भण्डार, पयासी ट्रेडर्स, कृष्णा ट्रेडर्स राकेश कुमार, हीरा एग्रो, अनित सिंह खाद-बीज भण्डार, सतीश कुमार द्विवेदी, सिंह खाद-बीज भण्डार, अधरजिया बीज भण्डार, प्रिया खाद-बीज भण्डार, कृष्णगोपाल गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा एवं अंजनी ब्रदर्स तथा त्योंथर के सत्यम बीज भण्डार से खाद का वितरण अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में होगा।
रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत कन्हैया ट्रेडर्स, संचार के एसके, नरेन्द्र सिंह, विष्णु बीज भण्डार व भास्कर बीज भण्डार, सेमरिया अन्तर्गत लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र, गायत्री ट्रेडर्स, विन्ध्या स्टील सेंटर, अरूण किसान स्टोर, गुप्ता खाद भण्डार, सूर्या खाद-बीज भण्डार, समृद्धि खाद-बीज भण्डार एवं श्रीवास्तव खाद बीज भण्डार से खाद का वितरण अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में होगा।
तहसील जवा के कृषि परामर्श केन्द्र, पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा, किसान केएसके तथा किसान कृषि सेवा केन्द्र एवं मनगवां तहसील के जितेन्द्र कुमार पटेल, संजय कृषि बीज भण्डार, श्री राधाश्यामा ट्रेडर्स, किसान कृषि सेवा केन्द्र, तेजभान कुशवाहा, रामगोपाल गुप्ता तथा शंकर बीज भण्डार के यहां से अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद का विक्रय किया जाएगा।
जिले में हुजूर तहसील के रूद्र बीज भण्डार, जय श्रीराम बीज भण्डार, रेवांचल पल्स प्रोड्यूसर कंपनी, न्यू रमागोविंद खाद-बीज भण्डार, त्रिपाठी खाद-बीज भण्डार, शिवानी सीड एजेंसी, विन्ध्या एसोसिएट्स, जय महाकाल कृषि सेवा केन्द्र, संतोष ट्रेडर्स, महामृत्युंजय खाद-बीज भण्डार, शांति खाद-बीज भण्डार, विन्ध्या वनस्पति सीड्स, सेवा उर्वरक केन्द्र और श्रीराम कृषि केन्द्र में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद का विक्रय किया जाएगा।