
दमोह जिले के हटा नगरपालिका क्षेत्र के नवोदय वार्ड में सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है। यह वार्ड सबसे अधिक आबादी वाला है। पक्की सड़क न होने से यहां की सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं।
वार्ड की कई गालियों में आज भी सीसी सड़क नहीं है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को इस समस्या को लेकर वार्ड की महिलाओं ने हटा एसडीएम राकेश मरकाम को ज्ञापन सौंपा है।
लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी
इसमें बताया गया है कि नवोदय वार्ड के रनेह रोड से दुर्गा के मकान तक और बमुरिया के मकान तक सीसी रोड नहीं है। नालियां न होने से जगह-जगह पानी भर जाता है। मामूली बारिश में भी गलियां दलदल में बदल जाती हैं।
वार्डवासियों ने बताया कि इसी कीचड़ भरी सड़क से होकर उन्हें बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है। उन्होंने कई बार नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ज्ञापन देने वाली महिलाओं में रहीशा बी, मुस्कान खान, रोशनी बानो, परवीन और रुक्सार खान शामिल थीं।
एसडीएम राकेश मरकाम ने वार्ड में टीम भेजकर जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

