
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने निशुल्क विधिक सेवा का एक नया मॉडल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर में एक साल की संविदा के आधार पर 5 पद पर भर्ती की जाना है।
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में 1 पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 2 पद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अधिवक्ता 13 सितंबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। साथ ही रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.mpslsa.gov.in और जिला न्यायालय सागर की वेबसाइट https://sagar.dcourts.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।