
जबलपुर से 25 किलोमीटर दूर गोपालपुर गांव से लगी नर्मदा नदी के किनारे युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों के हाथ चुनरी से एक-दूसरे से बंधे हुए थे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के आसपास तलाशी ली, पर मृत युवक-युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि संभवतः प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की गई है।
शव 5 से 6 दिन पुराने
जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर से निकलने वाली नर्मदा नदी के किनारे कुछ ग्रामीणों ने दो शव देखे। पास जाकर पता चला कि बॉडी लड़के-लड़की की है, जिनकी उम्र 25 से 28 साल के बीच है। दोनों के हाथ एक लाल रंग की चुनरी से बंधे हुए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि दोनों शव 5 से 6 दिन पुराने हैं। युवती ने काले रंग का कपड़ा और लड़के ने नीले रंग की जींस पहन रखी थी।
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि दोनों ही शवों की पतासाजी के लिए जबलपुर सहित मंडला जिले की पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने गांव के आसपास भी युवक-युवती के विषय में पता किया, पर किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस ने जिले के हर थाने में सूचना भेजी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती कहां के रहने वाले थे और आखिर क्यों उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।