
सागर के बंडा में स्थित आरके पैथोलॉजी लैब को गुरुवार को सील कर दिया गया है। लैब से मरीज को खून की जांच गलत दी गई थी। जांच रिपोर्ट में मरीज की रिपोर्ट में 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट बताई गई थी। जबकि परिजन ने दूसरी लैब में जांच कराई तो मरीज की प्लेटलेट्स 2 लाख 48 हजार रिपोर्ट में काउंट हुई थी। लैब की गड़बड़ी की शिकायत मरीज के परिजन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की। शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब की जांच कर सील की है।
दरअसल, बंडा के ग्राम कांटी निवासी ब्रज सिंह लोधी की बेटी ने आरके पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराई थी। जांच करने पर 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट प्राप्त हुए। रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने सागर पहुंचकर सागर पैथोलॉजी लैब पर दोबारा खून की जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट में प्लेटलेट्स काउंट 248000 आए।
रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने पर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की। कलेक्टर संदीप जीआर ने सीएमएचओ को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे ने जांच टीम गठित कर मामले की जांच की।
रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किए
बंडा बीएमओ डॉ. प्रदीप सरवरिया ने जांच टीम के साथ पहुंचकर लैब की जांच की। जांच के दौरान माइक्रो पिपेट, रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किए गए। हालांकि, जिस मशीन से मरीज की जांच की गई थी, वह मशीन संचालक द्वारा टेस्टिंग के लिए भोपाल भेज दी गई थी। जिसके कारण उसे जब्त नहीं किया जा सका।
जांच में यह भी पाया गया कि लैब किसी भी डॉक्टर की निगरानी में संचालित नहीं की जा रही थी। जब्ती और पंचनामा की कार्रवाई के बाद लैब को सील किया गया।