
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के तीसरे फ्लोर से रविवार को 70 वर्षीय मरीज कृष्ण कुमार गुप्ता ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग को 24 घंटे पहले ही भर्ती किया गया था। घटना के दौरान वॉर्ड मरीजों से भरा था।
कृष्ण कुमार गुप्ता बाथरूम जाने का बहाना कर वार्ड से बाहर निकले और अचानक तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। गिरने की आवाज सुनकर अस्पताल कर्मचारी दौड़े लेकिन मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
सीएमओ और पुलिस ने दी जानकारी
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक बैकुंठपुर निवासी थे और गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई।
बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के अनुसार, जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग लंबे समय से बीमारी से परेशान थे। लगातार 15 दिनों से बुखार आ रहा था और सेप्टिसीमिया के लक्षण दिख रहे थे। बीमारी के कारण निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया। सेप्टिसीमिया एक खतरनाक रक्त संक्रमण है, जो तुरंत इलाज न मिले तो जानलेवा हो सकता है।
