
शहर के कई प्रमुख इलाकों में आज शाम और कल सुबह पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जल प्रदाय योजना के तहत एक जरूरी मरम्मत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कुली हिल टैंक को भरने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों को भविष्य में जलापूर्ति में कोई परेशानी न हो, इसके लिए इस पाइपलाइन को तुरंत बदला जाना आवश्यक है।
इस जरूरी रखरखाव कार्य के कारण, मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी। विशेष रूप से कुली हिल, सिद्ध बाबा टैंक और चांदमारी टैंक से जुड़े इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इस दौरान पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।