
सागर में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद डॉक्टर तत्काल पहुंचे और उन्हें संभाला। एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन होता है। जिसमें जिले के सभी विभागों की प्रतिनिधि मौजूद रहते थे। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी से टाइम कीपर राजेश जैन जनसुनवाई में मौजूद थे। आवेदकों की भीड़ लगी थी। अचानक से राजेश जैन चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी मौके पर पहुंचे। तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया गया। जिसकी मदद से राजेश जैन को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में पदस्थ राजेश जैन की बायपास सर्जरी हुई है। भीड़भाड़ होने और गर्मी के कारण घबराहट हुई थी। डॉक्टरों ने उनका हेल्थ चेकअप कर प्राथमिक उपचार दिया है।