
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 1 सितंबर की है। दिन में कुछ बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे, तभी 23 साल का युवक आया और बच्ची से कहा कि उसके दोस्त घर के अंदर हैं। वह बहला-फुसलाकर बच्ची को सुनसान मकान में ले गया।
कुछ देर बाद जब बच्ची नहीं लौटी तो उसके साथ खेल रही 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा को शक हुआ। वह अपनी सहेलियों के साथ उस मकान के पास पहुंची। मकान की पीछे की दीवार कुछ टूटी हुई थी, जिससे वह अंदर कूद गई। शोर मचाया। शोर सुनकर आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे भागते हुए देख लिया।
छात्रा होगी सम्मानित
छात्रा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस छात्रा ने बहादुरी दिखाकर बच्ची की जान बचाई है, उसे पुलिस विभाग सम्मानित करेगा। इसके अलावा गृह विभाग भोपाल से भी उसे पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।