
दमोह में मंगलवार दोपहर स्टेशन चौराहे स्थित एमपी स्टेट एग्रो के कार्यालय में खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था फैल गई। बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से सड़क पर जाम लग गया।
कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भीड़ के कारण खाद वितरण बंद कर दिया। एमपी स्टेट एग्रो के डीएमओ साकेत गोस्वामी ने इस बात की पुष्टि की।
मंगलवार को लगभग 70 किसानों को टोकन दिए गए हैं। इन किसानों को बुधवार से मंडी परिसर में खाद मिलेगी। बुधवार को 60-70 नए किसानों को और टोकन दिए जाएंगे। इन्हें अगले दिन खाद का वितरण किया जाएगा।
इस साल दमोह जिले में किसानों ने हाइब्रिड मक्का की सर्वाधिक बुवाई की है। इस फसल में तीन बार खाद डालनी पड़ती है। खाद की आपूर्ति कम होने से जिले में यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
