
रीवा में किला रोड, मंडी मार्ग और पुरानी सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार सुबह नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े के निरीक्षण के बाद निगम की टीम दो जेसीबी मशीन और अमले के साथ मौके पर पहुंची। जैसे ही झुग्गी-झोपड़ियां और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया।
व्यापारियों का साथ देने व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं हटने दिया जाएगा। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए नगर निगम ने पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया।
स्वच्छता और यातायात सुधार पर जोर
नगर निगम का कहना है कि रीवा को पहली बार स्वच्छता में फाइव स्टार रेटिंग मिलने के बाद लगातार शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। शहर में आए दिन लगने वाले जाम को रोकने और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है।
आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि शहर को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है। इससे पहले भी निराला नगर बस्ती, चिरहुला कॉलोनी बस्ती सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने कहा कि हमने भाजपा की सरकार को वोट दिया था, जिसे व्यवसायियों की पार्टी माना जाता है, लेकिन अब हमारी बात तक नहीं सुनी जा रही।