
सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाईसा मोहल्ला में नल-पाइप फिटिंग का काम करते समय करंट लगने से हुई मजदूर की मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को मकान मालिक समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पाया कि मकान मालिक आशीष सेठ और सोनू विश्वकर्मा ने मजदूरी करवाने के लिए मृतक सागर गोस्वामी को पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए।
लापरवाही से करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई थी। साक्षियों के बयान, पीएम रिपोर्ट, शव पंचनामा और घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मोतीनगर पुलिस ने मकान मालिक आशीष सेठ और सोनू विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
काम करते समय करंट लगा
पुलिस के अनुसार, फरियादी मुन्ना उर्फ रामकरण पिता शंभू प्रसाद गोस्वामी निवासी संत रविदास वार्ड ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि मेरा बड़ा बेटा सागर उर्फ वीरेंद्र गोस्वामी उम्र 20 साल 14 अगस्त को अपने दोस्त सोनू विश्वकर्मा के साथ नल और पाइप फिटिंग का काम करने के लिए बाईसा मोहल्ला में गया था। जहां वह काम कर रहा था। काम करते समय करंट लग गया।
चेकअप के बाद मृत घोषित
सोनू का भतीजे अमित के पास फोन आया और उसने बताया कि सागर को काम करते समय करंट लग गया है। उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हम उन्हें मोतीनगर चौराहे पर मिले। सागर को गंभीर हालत में बीएमसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर जांच में लिया था मर्ग जांच करते हुए मोतीनगर पुलिस ने मकान मालिक समेत एक अन्य पर मामला दर्ज किया है।