
रीवा में किसानों के लिए खाद संकट लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने वाली है।
जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान मे किसानों के लिए भयंकर संकट का समय है, सरकार की उदासीनता के कारण किसानों का परिश्रम और व्यय दोनों दांव पर लगे हैं। खाद न मिलने के कारण पूरे जिले मे त्राहि-त्राहि मची हुई है। भाजपा के अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं की धृष्टता है जो कि कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन कर रहे हैं। अच्छा होगा की वो सरकार का पुतला दहन कर किसानों के लिए खाद की मांग करते।
3 सितम्बर को सिरमौर,4 सितम्बर को मनगवां में जुटेंगे
जिलाध्यक्ष ने खाद संकट को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम करने की घोषणा की। जिसके अनुसार 3 सितम्बर को सिरमौर,4 सितम्बर को मनगवां,त्योंथर,रायपुर कर्चुलियान और हुजूर व 5 सितम्बर को गुढ़ तहसील मुख्यालय में किसानों की उपस्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संबंधित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों से कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया हैं। उन्होंने कहा कि किसान अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी का साथ दें ताकि सरकार तक आवाज पहुंच सकें।
