
सागर के रहली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से 6 पेटी शराब जब्त की है। अटल सेतु पर एसडीओपी की टीम की इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी मोहल्ला होते हुए अटल सेतु मार्ग से एक कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार (एमपी20सीएफ8662) रहली की ओर से आती दिखाई दी। टीम ने कार को रोककर तलाशी ली।
आरोपी रहली के, कार से बरामद हुई स्ट्रॉन्ग व्हिस्की
कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रेमनारायण पिता गंगाधर राठौर (34), निवासी पंडलपुर वार्ड, रहली बताया। वहीं, बाजू में बैठे व्यक्ति की पहचान सोमेश पिता सुदामा राठौर (52), निवासी पटना ककरी वार्ड, रहली के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 6 पेटी स्ट्रॉन्ग व्हिस्की शराब बरामद हुई।
4.04 लाख रुपए का माल जब्त
एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जब्त कार और शराब की कुल कीमत करीब 4 लाख 4 हजार रुपए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
