
दमोह जिले के हटा नगर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान बर्तन व्यापारी से मारपीट हो गई।जवाहर वार्ड में अरविंद साहू की समिति का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान एक युवक द्वारा फेंके गए पटाखे बर्तन व्यापारी उत्कर्ष ताम्रकार की दुकान की तरफ गिरे।
उत्कर्ष ने जब पटाखे सही तरीके से चलाने को कहा, तो कान्हा पटैरिया, दीपक लोधी, प्रिंस दुबे और अरविंद साहू ने उनके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर चारों ने लात-घूंसों और डंडों से उत्कर्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में उत्कर्ष के सिर, आंख, कान, नाक और कंधे में चोटें आईं।
घटना के दौरान उत्कर्ष की जेब से कुछ पैसे भी गायब हो गए। मौके पर उनके पिता उमेश ताम्रकार, विनय ताम्रकार और कृष्ण गोपाल नेमा ने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर थाने शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
