
जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन-शहपुरा रोड पर शनिवार रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार सुबह घटनास्थल पर तलाशी के दौरान एक और महिला का शव नाले से मिला। सभी घायलों का इलाज जबलपुर के निजी अस्पताल में जारी है।
मां-बेटे लौट रहे थे चालीसवां से
जानकारी के मुताबिक शहपुरा निवासी शेख रफीक की पत्नी शकीला-बी अपने दो बेटों शोएब और फैजान के साथ बाइक (एमपी-20 एमडी 9473) से चालीसवां में शामिल होने पाटन गई थी। रात को घर लौटते समय ग्वारी गांव के पास पीछे से आ रही सफेद वेन्यू कार (एमपी-20 जेडएन 8904) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक लोहे की रेलिंग से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसे में शकीला-बी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा फैजान ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नाले में मिली महिला की लाश
हादसे की सूचना पर पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा। रविवार सुबह एसडीओपी लोकेश डाबर निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि टक्कर में एक महिला 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी थी। बाद में उसका शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान ग्वारी गांव निवासी फागनी बाई के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, वह शनिवार रात किसी काम से पाटन गई थी और देर रात तक घर नहीं लौटी थी।
तो नाले में समा जाती कार
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। उनका कहना है कि एक ही परिवार के मां-बेटे और एक अन्य महिला की जान चली गई। अस्पताल में भर्ती चार में से तीन लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क किनारे लोहे की रेलिंग नहीं होती तो कार सीधे नाले में गिर जाती और उसमें सवार लोगों की जान बचना मुश्किल था।
एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर ने बताया कि शनिवार रात हुए हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हुई। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस कार के नंबर के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन कौन चला रहा था और घायल किस जगह के रहने वाले हैं। रविवार को सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।