
रीवा पुलिस ने लंबे समय से नशीली सिरप की तस्करी में शामिल शातिर तस्कर विजय कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को थाना रायपुर कर्चुलियान की पुलिस ने NH30 रोड, सुरसा खुर्द मोड़ के पास NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर की बाइक पर बोरी में भरकर अवैध नशीली कफ सिरप ले जा रहे आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी विजय कुमार पटेल, पिता बुद्धसेन पटेल, उम्र 28 वर्ष, उमरी गांव थाना रायपुर कर्चुलियान का रहने वाला है। उसके पास से कुल 108 शीशियां अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई, जिसकी कीमत 21,060 रुपए बताई जा रही है। परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की बाइक, जो बिना नंबर की थी, भी जब्त की गई। इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपए है।
आरोपी न्यायालय में पेश, जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। उसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि जिले में नशीली सिरप के व्यापार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
