
सीहोर में तहसीलदार अमित सिंह ने आदर्श परिवार द्वारा संचालित निशुल्क यूपीएससी और एमपीपीएससी कोचिंग के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने परीक्षा को आपदा के समान बताया। उनका कहना था कि इसका सही प्रबंधन सफलता की ओर ले जाता है।
तहसीलदार सिंह ने छात्रों को काम के दौरान होने वाली गलतियों से न घबराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गलतियों से सीखते हुए सुधार करते रहना चाहिए। उन्होंने सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने पर जोर दिया।
छात्रों को यह भी सलाह दी कि वे अपने आसपास की हर चीज को अपनी पढ़ाई से जोड़ें। यह तभी संभव है जब छात्र सिलेबस को अच्छी तरह समझें।
तहसीलदार ने आपदा प्रबंधन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह आपदा से पहले मॉक ड्रिल की जाती है, उसी तरह परीक्षा से पहले पेपर की प्रैक्टिस जरूरी है। इससे परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सकता है।