
रीवा शहर में शनिवार देर रात 5 स्ट्रीट डॉग एक जिंदा बछिया को नोच-नोचकर खा गए। उसे लगभग 9 घंटे तक नोचा। बछिया की सिर्फ हड्डियां बचीं। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
स्थानीय संजय अग्रवाल के कार्यालय के सामने हुई घटना के फुटेज सोमवार को सामने आई। वीडियो में दिख रहा है सभी दुकानें बंद हो चुकी थी। 5-6 कुत्तों ने रविवार देर रात 12 बजे बछिया पर हमला किया। सुबह उसे खाते रहे। सुबह दुकानें खुलीं तो वहां बछिया की हड्डियां मिलीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रीवा में स्ट्रीट डॉग का आतंक लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आए हैं। इससे शहर में भय का माहौल है। संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए। उन्होंने डॉग लवर्स से अपील की कि वह इस घटना को देखकर स्थिति की गंभीरता को समझें।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवारा कुत्तों का यह आतंक लोगों और पशुओं दोनों के लिए खतरा बन गया है। घटना के बाद नगर निगम और प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।