
पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। 25 वर्षीय महिमा पटेल की शादी 13 मई को रैपुरा निवासी अंकित कुशवाहा से हुई थी। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है।
महिमा की बहन कीर्ति पटेल ने बताया कि महिमा और अंकित के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके बाद परिवार की सहमति से दोनों की शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही महिमा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा था।
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे महिमा के ससुराल वालों ने उसके भाई को सिर्फ इतना फोन किया कि महिमा की तबीयत खराब है और वह मेडिकल कॉलेज आ जाए। जब परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो महिमा की मौत हो चुकी थी।
परिजन बोले- शरीर पर थे चोट के निशान
महिमा के भाई और चाची किरण कुशवाहा ने बताया कि महिमा के शरीर पर चोट के निशान थे। उसका पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था, नाक और होंठ पर भी चोट के निशान थे, और मुंह से खून आने के निशान भी थे। परिजनों का आरोप है कि ये सभी निशान मारपीट की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने बताया कि शादी से पहले भी ससुराल वालों ने लगन लौटा दी थी और ₹50,000 की मांग की थी।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया-
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
