
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) पहली बार भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए जबलपुर से नेपाल तक ‘भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन’ का संचालन कर रहा है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन है, जो श्रद्धालुओं को एक आरामदायक और यादगार यात्रा का अनुभव देगी।
यह विशेष ट्रेन 4 अक्टूबर 2025 को इंदौर से रवाना होगी। महाकौशल के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह ट्रेन जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और सतना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन से यात्रा करके यात्री नेपाल में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा और काठमांडू जैसे दर्शनीय और धार्मिक स्थलों का 10 दिनों में भ्रमण कर सकेंगे।
थ्री स्टार होटल में रुकवाएंगे
इस यात्रा के लिए पैकेज का खर्च 3AC में प्रति व्यक्ति ₹63,850, 2AC में ₹75,230 और 1AC में ₹91,160 से ₹99,125 तक है (डबल ऑक्यूपेंसी)। पैकेज में ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटलों में रहने की व्यवस्था, एसी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, शाकाहारी भोजन, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा जैसी सभी जरूरी चीजें शामिल हैं।
350 यात्री जा सकेंगे
IRCTC के एरिया मैनेजर नरोत्तम नामदेव ने बताया कि इस ट्रेन में करीब 350 यात्री सफर कर सकेंगे और यह एक लग्जरी ट्रेन है, जिसमें दो डाइनिंग कार भी हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड साथ रखना होगा। 69 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा।
जबलपुर स्टेशन-वेबसाइट से होगी बुकिंग
इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, जबलपुर स्टेशन पर स्थित IRCTC कार्यालय या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं।
