
दमोह जिले के पटेरा स्थित सरकारी हाई स्कूल के एक शिक्षक का नौवीं कक्षा के छात्र को चांटा मारते हुए वीडियो सामने आया है।
पीड़ित छात्र विकास पाल ने मंगलवार को कलेक्टर से जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत की। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र विकास पाल ने बताया कि 30 अगस्त को उसका पेपर था, लेकिन पेट में दर्द होने के कारण उसने प्राचार्य से छुट्टी मांगी। जब छुट्टी नहीं मिली तो वह स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग गया। विकास का आरोप है कि इसके बाद शिक्षक नवेंद्र अठया उसे एसबीआई बैंक की ब्रांच के पास सड़क पर मिले। वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। स्कूल वापस ले जाते समय जुलूस भी निकाला।
स्कूल की प्राचार्य वंदना भोज ने बताया कि छात्र बिना अनुमति स्कूल से भागा था। इसके बाद शिक्षक उसे वापस लाए थे। प्राचार्य के मुताबिक, अगले दिन उन्हें वीडियो की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत शिक्षक नवेंद्र अठया को नोटिस दिया और छात्र व उसके माता-पिता को स्कूल बुलाया था।
प्राचार्य ने बताया कि उस समय छात्र के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की थी। हालांकि, मंगलवार को कुछ लोग छात्र को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले में छात्र, उसके परिजनों और शिक्षक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।