
पन्ना के मोहन निवास के पास स्थित एक सुनसान जगह पर 38 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान बल्लू कुशवाहा के बेटे राजू कुशवाहा के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, राजू कुशवाहा 3 सितंबर से लापता था। परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 10 सितंबर को कुछ स्थानीय लोगों ने एक खेत में पुराने कुएं में एक शव को पेड़ से लटका हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजू कुशवाहा मजदूरी का काम करता था। यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का, इसका खुलासा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।