
रीवा जिले के 92 छात्र, 97 छात्राएं और मऊगंज जिले के 27 छात्र एवं 32 छात्राएं पात्र विद्यार्थियों को आज स्कूटी मिलेगी। दोनों जगहों से 248 विद्यार्थियों में 119 बालक एवं 129 बालिका सम्मिलित हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा सत्र 2024-25 में संचालित कक्षा 12वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूल टॉपरों को स्कूटी का उपहार मिलने वाला है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी का उपहार 11 सितम्बर को राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में देंगे।
स्कूल टॉपरों के लिए लागू योजना का क्रियान्वयन प्रतिवर्ष होता है। कक्षा 12वीं के स्कूल टॉपर कालेजों में अध्ययनरत हैं। इनको शासन की योजना से लाभान्वित होने का रिजल्ट के बाद से ही इंतजार था, जो खत्म होने वाला है।
प्रत्येक शासकीय स्कूल के 12वीं टॉपर छात्र-छात्रा को स्कूटी मिलेगी। जहां को-एजुकेशन है वहां टॉपर एक बालक व एक बालिका को स्कूटी प्रदाय होगी। इन पात्र विद्यार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में स्कूटी वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर राशि का अंतरण किया जाएगा।