
सागर जिले में डीएपी खाद की रैक पहुंची है। रैक से जिले के लिए 1854 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण 11 सितंबर गुरुवार से किसानों के लिए किया जाएगा। उप संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास ने बताया है कि बुधवार को डीएपी उर्वरक की रैक सागर में लग गई है। जिसमें सागर जिले को 1854 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक मिला है।
जिसका वितरण 11 सितंबर से जिला प्रशासन द्वारा डीएमओ डबल लॉक सेंटर, प्राथमिक कृषि साख समिति, एमपी एग्रो/निजी विक्रेताओ के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएमओ और एमपी एग्रो गोदाम में 630 टन, प्राथमिक कृषि साख समिति में 750 टन और एनएफएल कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निजी थोक विक्रेताओं 474 टन डीएपी उर्वरक अलॉट किया गया है।
जिले में किसान कर रहे थे खाद की मांग सागर जिले में किसान लगातार खाद की किल्लत से परेशान थे। देवरी समेत अन्य स्थानों पर ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। इसी बीच खाद की रैक आने से किसानों को समय पर खाद मिल सकेगा।