
पन्ना जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन का पंजीयन 15 सितंबर से शुरू होगा। जिले में कुल 38 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं।
तहसीलवार केंद्रों का विभाजन इस प्रकार है – गुनौर में 8, अमानगंज में 6, पन्ना, देवेंद्रनगर और सिमरिया में 5-5, अजयगढ़ में 4, पवई में 3 तथा रैपुरा में 2 केंद्र। पंजीयन की अवधि 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगी।
किसानों के लिए पंजीयन की सुविधा कई स्तरों पर उपलब्ध होगी। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों पर निःशुल्क पंजीयन किया जा सकेगा। किसान एमपी किसान एप के माध्यम से स्वयं भी पंजीयन कर सकेंगे।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर अधिकतम 50 रुपए शुल्क देकर पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन का सत्यापन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन द्वारा किया जाएगा।
प्रत्येक तहसील में विभिन्न स्थानों पर पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें सहकारी समिति कार्यालय, कृषि उपज मंडी प्रांगण और जवाहर विपणन कार्यालय शामिल हैं। सभी केंद्रों पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पंजीयन और सत्यापन का कार्य किया जाएगा।