
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। इटवा बुजुर्ग गांव के पास खेत में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। इस दौरान 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
पथरिया थाना प्रभारी अमित मिश्रा को सूचना मिली थी कि गांव के पास खेत में जुआ फड़ चल रहा है। स्थानीय और आसपास के क्षेत्र के लोग यहां जुआ खेलने के लिए एकत्रित होते हैं। कुछ लोग कई दिनों से इस जुआ फड़ का संचालन कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। खेत की घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई। साथ ही 7 मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।