
शुक्रवार देर रात मदर टेरेसा नगर में 62 वर्षीय बुजुर्ग अजीत सिंह की खून से सनी लाश उनके घर में मिली। मृतक के सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान पाए गए। घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की हत्या दो दिन पहले की गई। खास बात यह है कि मृतक का बेटा, जो उनके साथ रहता था, घटना के बाद से लापता है और उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी
शाम को मोहल्ले के एक युवक को अजीत सिंह के घर से तेज बदबू आई। उसने तुरंत पड़ोसियों को बताया। लोगों ने माढ़ोताल थाना पुलिस को सूचना दी। सीएसपी भगत सिंह गठोरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर का ताला तोड़कर देखा गया तो अंदर बुजुर्ग की खून से सनी लाश पड़ी थी। पुलिस का अनुमान है कि मौत को दो दिन हो चुके थे।
बेटे पर शक गहराया
जांच में पता चला कि अजीत सिंह के दो बेटे हैं। एक बाहर रहता है, जबकि दूसरा बेटा उनके साथ ही रहता था और मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। फिलहाल यही बेटा लापता है और उसका मोबाइल बंद है। ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा बेटे पर जाकर टिक गया है। हालांकि, फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने घर सील किया, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
सीएसपी गठोरिया ने बताया कि शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौत कब और कैसे हुई, यह स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है और लापता बेटे की तलाश की जा रही है।
