
दमोह के पथरिया में युवक कांग्रेस ने रविवार को एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने संजय चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही बीसीसीआई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल और नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही। पुतला दहन के बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।
भाजपा दोहरी नीति अपना रही
पथरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने 26 भारतीय जवानों की शहादत का कारण बना। 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की।
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले कहते थे कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता। लेकिन अब बीसीसीआई को भारत-पाकिस्तान मैच की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया।
एशिया कप 2025 के तहत दुबई में रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है। इस मैच को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।