
पन्ना में बीटीआई चौक स्थित यूनियन बैंक के पीछे एक कबाड़ की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है। चोर ने शर्ट से चेहरा ढककर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरा तोड़कर साथ ले गया। चोर दुकान की दीवार फांदकर अंदर घुसे। घटना शनिवार रात 2 से 3 बजे के बीच की है।
दुकान मालिक अनिल चौधरी की दुकान से तांबा, पीतल समेत करीब 70 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। 12 अगस्त में हुई पहली चोरी में चोर 80 हजार रुपए नकद ले गए थे। यह रकम चौधरी ने छतरपुर के एक व्यापारी को कबाड़ बेचकर कमाई थी।
चौधरी ने पहली चोरी की शिकायत 13 अगस्त को कोतवाली और एसपी कार्यालय में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे चोरों के हौसले बढ़े हैं। घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।