
पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) की टीम ड्रोन से सर्वे कर रही है। इस दौरान आसमान में उड़ते ड्रोन को देखकर स्थानीय लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है।
शहपुरा के निवासी अंकित दीक्षित ने दो ड्रोन देखे। कुछ ग्रामीणों ने एक साथ तीन ड्रोन की उपस्थिति की सूचना दी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में गश्त की।
अजयगढ़ के एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया और थाना प्रभारी बख्त सिंह ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि NGT की टीम विभिन्न राज्यों में नदियों और जंगलों का सर्वे कर रही है। इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शरारत के लिए ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।