
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में सोमवार सुबह एक हमले की घटना सामने आई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव के भांजे दिब्बू यादव ने 50 वर्षीय धनीराम रैकवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घटना के समय धनीराम अपने घर के पास बैठे थे। अचानक दिब्बू यादव कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा। उसने धनीराम के सिर और हाथों पर कई वार किए। हमले के बाद घायल धनीराम कुछ देर सड़क पर पड़े रहे।
आरोपी ने खुद धनीराम के बड़े भाई मल्थू रैकवार को फोन किया। उसने बताया कि उसने धनीराम पर हमला कर दिया है और उन्हें लेने आने को कहा। मल्थू ऑटो से अपने भाई को पथरिया थाने ले गए। पुलिस ने धनीराम को अस्पताल में भर्ती कराया।
पथरिया थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि घायल के बयान पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। धनीराम का कहना है कि उनका आरोपी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है।