
पन्ना के रानीबाग मोहल्ले में थानेदार मंजू घुसिया के मकान में चोरी हुई है। मंजू वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर में पदस्थ हैं।
मंजू के पति विनोद के अनुसार, परिवार पिछले 15 दिनों से ग्वालियर में था। 15 सितंबर को जब वे पन्ना लौटे, तो घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने मकान में घुसकर गोदरेज की अलमारी, सिक्योरिटी लॉक और कई कमरों के ताले तोड़ दिए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अभी चोरी की कुल राशि का आकलन नहीं हो पाया है। परिवार ने बड़ी चोरी की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
